प्रिय छात्रों,
यदि आप बिहार पुस्तकालयाध्यक्ष परीक्षा हेतु तैयारी करा रहे हैं तो मॉडल सेट के लिए
प्रतिदिन यहाँ इस पेज पर विजिट करेंI
Bihar Librarian Exam-2025-मॉडल प्रश्न- 511 किसी रिकॉर्ड की विशिष्ट फील्ड जो प्रत्येक रिकॉर्ड को यूनीकली आइडेन्टिफाइड करता है, उसे ………….. कहते हैं।
(क) की फील्ड
(ख) प्राइमरी फील्ड
(ग) मास्टर फील्ड
(घ) ऑर्डर फील्ड
View Answer @ LIS Cafe
उत्तर – (क) की फील्ड
Bihar Librarian Exam-2025-मॉडल प्रश्न- 512 …………. इनपुट डिवाइस का एक उदाहरण हैं।
(क) की बोर्ड
(ख) मॉनीटर
(ग) प्रिंटर
(घ) सेन्ट्रल प्रोससिंग यूनिट
View Answer @ LIS Cafe
उत्तर – (क) की बोर्ड
Bihar Librarian Exam-2025-मॉडल प्रश्न- 513 CPU में …………….. होता हैं।
(क) एक कार्ड रीडर और एक प्रिटिंग डिवाइस
(ख) एक एनालिटिकल ईंजन और एक कंट्रोल
(ग) एक कंट्रोल यूनिट और एक एरिथमैटिक लॉजिक यूनिट
(घ) एक एरिथमैटिक लॉजिक यूनिट और एक कार्ड रीडर
View Answer @ LIS Cafe
उत्तर – (ग) एक कंट्रोल यूनिट और एक एरिथमैटिक लॉजिक यूनिट
Bihar Librarian Exam-2025-मॉडल प्रश्न- 514 ……………. न हो तो कम्प्यूटर ‘बूट’ नहीं कर सकता हैं।
(क) कंपाइलर
(ख) लोडर
(ग) ऑपरेटिंग सिस्टम
(घ) एसेंब्लर
View Answer @ LIS Cafe
उत्तर – (ग) ऑपरेटिंग सिस्टम
Bihar Librarian Exam-2025-मॉडल प्रश्न- 515 जब आप किसी पेज से कोई टेक्स्ट किसी अन्य पेज पर ले जाना चाहते हैं तो उसकी श्रेष्ठ पद्धति हैं।
(क) ड्रेग एण्ड ड्रॉप
(ख) कट एण्ड पेस्ट
(ग) डिलीट एण्ड रिटाइप
(घ) फाइन्ड एण्ड रिप्लेस
View Answer @ LIS Cafe
उत्तर – (ख) कट एण्ड पेस्ट
Bihar Librarian Exam-2025-मॉडल प्रश्न- 516 एक समय में एक से अधिक एप्लिकेशन रन करने के लिए OS की क्षमता को …………… कहते हैं।
(क) मल्टीटास्किंग
(ख) आब्जेक्ट ओरिएन्टेड प्रोग्रामिंग
(ग) मल्टी – यूजर कम्प्यूटिंग
(घ) टाईम – शेयरिंग
View Answer @ LIS Cafe
उत्तर – (क) मल्टीटास्किंग
Bihar Librarian Exam-2025-मॉडल प्रश्न- 517 ………… नॉन न्यूमैरिक डाटा का एक उदाहरण हैं।
(क) एम्प्लॉई एड्रेस
(ख) एक्जामिनेशन स्कोर
(ग) बैंक शेष
(घ) उपरोक्त सभी
View Answer @ LIS Cafe
उत्तर – (क) एम्प्लॉई एड्रेस
Bihar Librarian Exam-2025-मॉडल प्रश्न- 518 कम्प्यूटर सिस्टम में एक्सेल पाने के लिए प्रयुक्त कोडबद्ध एन्ट्रीज को ………….. कहते हैं ।
(क) एंट्री कोड
(ख) पासवर्ड
(ग) सेक्युरिटी
(घ) कोडवर्ड्स
View Answer @ LIS Cafe
उत्तर – (ख) पासवर्ड
Bihar Librarian Exam-2025-मॉडल प्रश्न- 519 रीड ऑनली मैमोरी (ROM) को कौन सी विशेषता उसे उपयोगी बनाती हैं।
(क) ROM सूचना आसानी से उद्यतन की जा सकती है
(ख) ROM में डाटा नॉनवोलाटाइल होता है अर्थात् बिना इलेक्ट्रिकल पावर के भी यह रहता है
(ग) ROM बहुत अधिक मात्रा में कम खर्चीला डाटा स्टोरेज उपलब्ध कराता है
(घ) ROM चिप्स अलग अलग ब्रैंड के कम्प्यूटरों मे आसानी से स्वैप किए जा सकते है
View Answer @ LIS Cafe
उत्तर – (घ) ROM चिप्स अलग अलग ब्रैंड के कम्प्यूटरों मे आसानी से स्वैप किए जा सकते है
Bihar Librarian Exam-2025-मॉडल प्रश्न- 520 हाई – लेवल लैंग्वेज में लिखे गए अनुदेशों की श्रृंखला या प्रोग्राम को कम्प्यूटर पर रन किए जा सकने वाले अनुदेशों में कनवर्ट करने के लिए प्रयुक्त प्रक्रिया का नाम क्या है?
(क) एसेंबलिंग
(ख) कम्पइलिंग
(ग) ट्रांसनेटिंग
(घ) अपलोडिंग
View Answer @ LIS Cafe
उत्तर – (ख) कम्पइलिंग
Read Previous PostRead Newer Post
0 Comments